Last Updated on February 22, 2024 10:39 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

पुणे ओपन टेनिस चैंपियनशिप में जीवन नेदुनचेजियान और अर्जुन कढे तथा आर. रामनाथन और साकेत माईनेनी की जोड़ी पुरूष डबल्स सेमीफाइनल में पहुँच गयी हैं। जीवन और अर्जुन ने जर्मनी की जेकोब और मार्क वालनर की जोडी को 6-4, 7-6 से हराया। आर. रामानाथन और साकेत ने क्रोशिया के डूजे अजुकोवनक तथा इटली के एनरिको डाला की जोडी को 6-2, 6-7, 10-2 से हराया।
इससे पहले आर. रामनाथन और सुमित नागल पुरूष सिंगल्स प्री क्वाटर फाइनल में अपने अपने मुकाबले हार गये।

कल पुरूष सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में मुकुंद शशि कुमार का सामना ऑस्ट्रेलिया के एडम वाल्टन से होगा।