Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

भारत और चीन ने द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के लिए सीधी बस सेवा के साथ ही कई और उपाय करने पर भी सहमति व्‍यक्‍त की है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी और चीन के उप विदेश मंत्री सन वेइदोंग के बीच नई दिल्‍ली में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। चीन के उप-विदेश मंत्री दो दिन की भारत यात्रा पर हैं।

बैठक में विदेश सचिव ने भारत और चीन के बीच विमान सेवा समझौते के जल्‍द ही पूरा होने की आशा व्‍यक्‍त की। दोनों पक्ष वीजा सुविधा बेहतर बनाने और मीडिया तथा बुद्धिजीवियों के आदान-प्रदान को भी सुगम बनाने के लिए व्‍यवहारिक कदम उठाने पर सहमत हुए।

विदेश सचिव ने इस वर्ष कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करने के लिए चीनी पक्ष के सहयोग की सराहना की। उन्होंने दोनों देशों से होकर बहने वाली नदियों को लेकर सहयोग के लिए इस वर्ष अप्रैल में हुई विशेषज्ञ स्तर की वार्ता का उल्लेख किया और इस पर प्रगति की उम्मीद जताई।

बैठक के दौरान श्री मिसरी और श्री वेदोंग ने भारत और चीन के बीच राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के तहत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों का मूल्यांकन किया और इसे सुविधाजनक बनाने पर सहमति व्यक्त की।

उन्होंने दोनों नेताओं ने कुछ विशिष्ट मुद्दों पर चर्चा और उनके समाधान के लिए आर्थिक और व्यापार क्षेत्रों सहित कुछ कार्यात्मक संवाद आयोजित करने पर भी सहमति व्यक्त की। दोनों देशों ने इस वर्ष जनवरी में पेइचिंग में अपनी पिछली बैठक के बाद से द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की भी समीक्षा की।

Click to listen highlighted text!