Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

देश के कई हिस्सों में बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड और आसपास के पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज भी अत्यधिक तेज वर्षा जारी रहने और उसके बाद कम होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। मौसम विभाग ने बृहस्‍पतिवार तक पूर्वोत्तर, सिक्किम, बिहार और उत्तर प्रदेश में अत्‍यधिक तेज वर्षा होने और इसके बाद कुछ कमी आने की संभावना जताई है।

हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा और चंडीगढ़ में भी वर्षा में उल्लेखनीय कमी आज से शुरू हो जाएगी। गांगेय पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा को छोड़कर समूचे देश में सामान्य वर्षा और अगले अगले तीन दिनों में सामान्य से कम रहने की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में आज चौथे दिन भी वर्षा जारी रही। हालांकि बारिश में कमी आने से लोगों ने राहत की सांस ली। बचाव और राहत कार्य तेज कर दिए गए हैं। राज्‍य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक अस्‍सी लोगों की जान जा चुकी है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बाढ़ से निपटने के लिए उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की सरकार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। श्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित देश के अन्‍य हिस्सों में अत्यधिक वर्षा से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया है।

Click to listen highlighted text!