जे सी वर्मा / नोएडा

दिल्ली के संयुक्त पुलिस आयुक्त अतुल कटियार ने देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कम्युनिटी इंडियन चैम्बर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री-किक्की KICCI का नोएडा के सेक्टर आठ में नये कार्पोरेट कार्यालय का उद्घाटन किया।

श्री कटियार ने इससे पहले नोएडा के पुलिस उपायुक्त प्रद्युमन सिंह और नोएडा प्राधिकरण के चीफ आर्किटेक्ट प्लानर सुधीर कटियार तथा किक्की के अध्यक्ष कुलदीप कटियार के साथ किक्की के नये कार्यालय में कल माॅं भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किये और राष्ट्रीय ध्वज फहराया। देश की आजादी और अखंड़ता को बरकरार रखने में अपनी जान को न्यौछावर करने वाले शहीदों का स्मरण किया और उन्हें श्रंद्धाजलि दी। इस मौके पर कोविड-19 संक्रमण से संबंधित सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों का पूर्णतया पालन किया गया।

दिल्ली और नोएडा के पुलिस अधिकारियों ने आमजन की सुरक्षा के लिये किये गये उपायों के बारें में उपस्थित किक्की के सदस्यों को जानकारी दी। इसके अलावा केन्द्र सरकार के लोकल फाॅर वोकल, किसान युवाओं को उद्यमी बनाने, मौजूदा व्यापारियों की विकास दर में वृद्धि, किसानों को प्रोग्रेसिव फार्मिग, मेडिसिनल फार्मिग, फ्रूट एंड फ्लावर फार्मिग और किसानों की आय को दोगुना करने जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

किक्की की ओर से पर्यावरण को प्रोत्साहित करने के लिये सभी को एक एक पौधा भेंट किया गया। इस समारोह में भाग लेने वालों में प्रमुखरूप से किक्की के महासचिव उमेश पटेल, संस्थापक अध्यक्ष उमेश गंगवार, निदेशकमंडल के सदस्यों में सुजान शंकर और अमित वर्मा, पूर्व निदेशकों में अनिल सचान, मायाराम पटेल, सुनील कुमार सिंह और मदन सिंह, संस्थापक सदस्यों में हरीश राॅय और मुनीश पटेल के अतिरिक्त निसीद सिंह, अजय कटियार, संतोष उमराव, एस पी सिंह, गौरव सिंह, राजकुमार वर्मा, सुभाष वर्मा, जयेन्द्र गंगवार, कामता सचान, अक्षय वर्मा, पार्थ सिंह, नकुल कटियार और विकास गंगवार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

In the trying times help The Indian Awaaz to survive. Make a small contributions at Paytm 91-9718429303

किक्की का मुख्य उद्देश्य किसानों को उद्योगपति बनाना है क्योकि कृषि और इससे जुडे उत्पादों में अपार संभावनाएं है। युवा किसानों को यह संस्था प्रोत्साहित करती है क्योंकि सरकार ने 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है।