Last Updated on July 11, 2023 10:31 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
अमरनाथ यात्रा, जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से आज तीसरे पहर फिर शुरू हो गयी। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग के कई हिस्से तेज वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त होने से इसे बंद कर दिया गया था। हमारे संवाददाता ने बताया है कि 4 हजार 665 तीर्थ यात्रियों का नौवां जत्था आज तीसरे पहर जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से नुनवान पहलगाम और बालतल के आधार शिविरों के लिए कडी सुरक्षा के बीच रवाना किया गया। तीर्थयात्री आज शाम अपने-अपने आधार शिविर पहुंचेगे जहां वे कल तडके यात्रा शुरू करेंगे।
पहली जुलाई को यात्रा शुरू होने से लेकर अब तक लगभग एक लाख 42 हजार 3 सौ 85 तीर्थ यात्री पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं। यात्रा 31 अगस्त को संपन्न होगी।
