AMN
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने अमृतसर पुलिस चौकी ग्रेनेड हमले के सिलसिले में पंजाब और हरियाणा में आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुडे़ विभिन्न स्थलों पर छापे मारे हैं।
एनआईए ने बताया कि कल पंजाब में अमृतसर, तरणतारण, फिरोजपुर, पठानकोट, कपूरथला और रूपनगर तथा हरियाणा के सिरसा में 15 स्थानों की तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान मोबाइल फोन, डिजिटल उपकरण और दस्तावेज सहित अनेक आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। इनकी गहन जांच की जा रही है।
पुलिस चौकी गुमताला पर यह हमला पिछले दिनों पंजाब और हरियाणा में कानून प्रवर्तन प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर किये गये बब्बर खालसा इंटरनेशनल के हमलों की कड़ी में है। इस आतंकी संगठन के विदेशी कार्यकर्ता हैप्पी पासियन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
एनआईए ने बताया कि हमले के लिए विस्फोटक और वित्तीय सहायता बब्बर खालसा इंटरनेशनल के सरवन सिंह ने बग्गा सिंह और मनदीप सिंह को उपलब्ध कराई थी। बग्गा को इस वर्ष फरवरी में पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जबकि मनदीप सिंह अभी फरार है।