केन्द्र ने मुक्त बाजार विक्रय योजना के अंतर्गत ई-नीलामी के माध्यम से पचास लाख टन गेंहू और पच्चीस लाख टन चावल जारी करने का फैसला किया है। चावल का आरक्षित मूल्य 200 रुपये प्रति क्विंटल घटा दिया गया है। अब इसका मूल्य दो हजार 900 रुपये प्रति क्विंटल होगा।
खाद्य और जन वितरण विभाग ने कहा है कि यह कदम गेंहू और चावल का बाजार मूल्य घटाने, मुद्रास्फीति नियंत्रित करने और खाद्य पदार्थ उपलब्धता बढाने के लिए उठाया गया है। यह भण्डार चरणबद्ध तरीके से जारी किया जायेगा।