Last Updated on July 8, 2025 10:00 pm by INDIAN AWAAZ

AMN / WEB DESK

वैश्विक बाल स्वास्थ्य के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। स्विस दवा कंपनी नोवार्टिस की मलेरिया की दवा Coartem को स्विट्ज़रलैंड के स्वास्थ्य प्राधिकरण से मंज़ूरी मिल गई है। यह दुनिया की पहली ऐसी मलेरिया दवा है जिसे ख़ास तौर पर शिशुओं और बहुत छोटे बच्चों के लिए तैयार किया गया है।

यह मंज़ूरी इसलिए भी बेहद अहम है क्योंकि मलेरिया से होने वाली ज़्यादातर मौतें पांच साल से कम उम्र के बच्चों में होती हैं, और इनमें भी सबसे अधिक मामले अफ्रीकी महाद्वीप पर देखने को मिलते हैं। सिर्फ़ 2023 में ही, मलेरिया के कारण दुनिया भर में 5 लाख से ज़्यादा मौतें हुई थीं, जिनमें बड़ी संख्या शिशुओं और छोटे बच्चों की थी।

अब तक, शिशुओं को बड़े बच्चों के लिए बनी दवाओं की खुराक को कम करके दिया जाता था। इससे ओवरडोज़, साइड इफ़ेक्ट और दवा के कम असरदार होने जैसी दिक्कतें आती थीं।

Coartem को मंज़ूरी मिलने के बाद अब उम्मीद है कि इसका उत्पादन और वितरण अगले कुछ हफ्तों में शुरू हो जाएगा, ख़ासकर उन अफ्रीकी देशों में जहाँ इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत है। विशेषज्ञों ने इसे जीवन बचाने वाला आविष्कार बताया है, जो मलेरिया प्रभावित इलाकों में बचपन में होने वाली मौतों को कम करने में अहम भूमिका निभा सकता है।

शिशुओं के लिए बनाई गई यह दवा मलेरिया के इलाज के क्षेत्र में गेम-चेंजर साबित हो सकती है। यह सबसे नाज़ुक आयु वर्ग के लिए सुरक्षित, असरदार और भरोसेमंद इलाज मुहैया कराएगी।

profile picture