
ब्रिटेन:
LONDON : लिज ट्रस ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया, 45 दिन में चली गई कुर्सी
ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस ने इस्तीफा दे दिया है, वो अगला प्रधानमंत्री चुने जाने तक पद पर बनी रहेंगी. उन्होंने कहा कि मैं वो नहीं कर पाई, जिसके आधार पर मुझे कंजरवेटिव पार्टी ने चुना था. ट्रस ने कहा कि मैं उस समय देश की पीएम बनी जब देश बड़ी आर्थिक समस्या से जूझ रहा है.
ट्रस केवल 45 दिनों के लिए प्रधानमंत्री रहीं. किसी भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री का यह सबसे छोटा कार्यकाल है. लिज ट्रस के प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के कुछ ही हफ्तों बाद अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन के चलते पार्टी में बगावत शुरू हो गई थी. पिछले एक हफ्ते में दो मंत्रियों ने पद से इस्तीफा दे दिया.