FILE PHOTO
AMN
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में एक निर्माण स्थल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की है, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक डॉक्टर और 5 मजदूर शामिल है. साथ 5 लोग गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है. पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
सुरक्षा बलों के मुताबिक मजदूर सुरंग परियोजना में काम कर रहे थे. फायरिंग के बाद घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमले के दौरान गुरमीत सिंह (गुरदासपुर पंजाब), डॉ शाहनवाज, अनिल कुमार शुक्ला, मोहम्मद फहीम की मौत हो गई. वहीं, 2 मृत मजदूरों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गांदरबल जिले में गैर-स्थानीय मजदूरों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘सोनमर्ग क्षेत्र के गगनगीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर कायरतापूर्ण हमले की दुखद खबर. मैं निहत्थे निर्दोष लोगों पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और उनके प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.’
इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है. इससे दो दिन पहले भी आतंकियों ने शोपियां में एक बिहार के मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में बीते शुक्रवार को पुलिस ने बिहार निवासी एक व्यक्ति का गोलियों से छलनी शव बरामद किया था. पुलिस ने बताया कि शोपियां जिले के जैनपोरा क्षेत्र के वंडुना गांव में बिहार निवासी अशोक चौहान का गोलियों से छलनी शव बरामद किया गया.
UPDATED AT 11:35 PM