कोरोना वायरस से निपटने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सार्क देशों से मिलकर मज़बूत रणनीति तैयार करने के आह्वान का नेपाल, भूटान और बांग्लादेश ने समर्थन किया है। नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री मोदी की पहल का स्वागत करते हुए अपने ट्वीट में कहा है कि उनकी सरकार घातक संक्रमण से अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए सार्क के सदस्य देशों के साथ मिलकर कार्य करने के लिए तैयार है।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने की दिशा में प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान का स्वागत किया है। इस प्रस्ताव पर बांग्लादेश के विदेश मंत्री शहरयार आलम ने ट्वीट कर कहा कि प्रधामंत्री शेख हसीना, मालदीव, नेपाल, भूटान, श्रीलंका और क्षेत्र के अन्य देशों की सरकारों से सकारात्मक दिशा में कदम उठाने के लिए वार्ता का स्वागत करती हैं।