Last Updated on December 29, 2024 11:31 pm by INDIAN AWAAZ

AMN / पटना

महावीर मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल का रविवार को हृदयाघात से निधन हो गया। वे 74 वर्ष के थे।

कुणाल को रविवार को हृदयाघात के बाद पटना के महावीर वात्सल्य अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

उनकी बेटी शांभवी चौधरी ने रविवार सुबह उनके निधन की सूचना पोस्ट की। चौधरी ने फेसबुक पर लिखा, “पापा (आचार्य किशोर कुणाल) आज सुबह हमें छोड़कर स्वर्ग चले गए।”

1972 गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी कुणाल ने 1983 में पटना के पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य किया और फिर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर धार्मिक और सामाजिक कार्यों के लिए खुद को समर्पित कर दिया।

भगवान महावीर में उनकी अटूट आस्था ने उन्हें महावीर मंदिर ट्रस्ट की स्थापना करने के लिए प्रेरित किया, जो अब पूरे बिहार में अस्पताल और कल्याण कार्यक्रम चलाता है।

कुणाल ने बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड (बीएसबीआरटी) की अध्यक्षता भी की, जहां उन्होंने हाशिए पर पड़े समुदायों के उत्थान और महावीर मंदिर की पहुंच राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाने के लिए काम किया।