Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गौतम अडानी के मामले पर सवाल किया है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से सवाल पूछा है.

AMN / WEB DESK

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार (2 अप्रैल) को सोशल मीडिया के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं. राहुल गांधी ने फेसबुक के जरिये एक 59 सेकेंड का एक वीडियो शेयर करते हुए यह सवाल किया. उन्होंने गौतम अडानी के मामले में प्रधानमंत्री को घेरा.

राहुल गांधी ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, ”प्रधानमंत्री जी, सवाल पूछे काफी दिन हो गए! आपका जवाब अब तक नहीं आया, इसलिए फिर से दोहरा रहा हूं. 20,000 करोड़ रुपये किसके हैं? LIC, SBI, EPFO में जमा लोगों का पैसा अडानी को क्यों दिया जा रहा है? आपके और अडानी के रिश्ते का सच देश को बताइए!”

https://fb.watch/jF62CLC1nw/

राहुल गांधी का फेसबुक वीडियो

अडानी मामले को लेकर कांग्रेस आक्रामक

बता दें कि कांग्रेस और राहुल गांधी अडानी मामले पर केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार आक्रामक हैं. पिछले दिनों हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद राहुल गांधी ने सरकार को संसद में घेरा था. कांग्रेस अडानी मामले की जांच कराए जाने के लिए संयुक्त संसदीय समित गठित करने की मांग कर रही है. संसद के गतिरोध के पीछे कांग्रेस की यह मांग वजह मानी जा रही है.

राहुल की संसद सदस्यता जाने को लेकर भी केंद्र पर हमलावर कांग्रेस

कांग्रेस यह भी आरोप लगा रही है कि अडानी मामले पर सरकार से सवाल पूछने के कारण ही सत्ता पक्ष की ओर से राहुल गांधी को निशाना बनाया गया, जिसके चलते उनकी संसद सदस्यता गई है. 25 मार्च को भी राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिये अपना एक वीडियो साझा करते हुए केंद्र पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट किया था, ”मैं सच्चाई बोलता हूं, देश की खातिर बोलता हूं और आखिरी दम तक सच के रास्ते पर ही चलूंगा. प्रधानमंत्री जी, बताइए 20 हजार करोड़ किसके हैं.”

वीडियो में राहुल गांधी ने कहा था, ”चाहे मुझे जीवनभर के लिए (संसद से) अयोग्य कर दीजिए, मुझे जेल में डाल दीजिए, मैं अपना काम जारी रखूंगा, मैं नहीं रुकूंगा.” उन्होंने कहा था, ”जनता जानती है कि अडानी जी भ्रष्ट व्यक्ति है, अब जनता के माइंड में ये सवाल उठा है कि इस भ्रष्ट व्यक्ति को हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री क्यों बचा रहा है?”

Click to listen highlighted text!