स्टाफ रिपोर्टर / नई दिल्ली

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव “धांधली” से जीता गया था।

विज्ञान भवन में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित एक कानूनी सम्मेलन में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा,
“2014 से ही मुझे लग रहा था कि कुछ ठीक नहीं है—सब कुछ मेल नहीं खा रहा था।”
उन्होंने चुनावी नतीजों, खासकर गुजरात विधानसभा चुनावों में भाजपा की एकतरफा जीतों पर भी सवाल उठाए।

राहुल गांधी ने कर्नाटक की एक विधानसभा सीट से इकट्ठा किए गए आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा कराए गए मतदाता फोटो और नाम के फिजिकल वेरीफिकेशन में यह सामने आया कि 6.5 लाख वोटों में से करीब 1.5 लाख फर्जी थे।

उन्होंने कहा, “सच्चाई यह है कि भारत की चुनावी प्रणाली पहले ही समझौता कर चुकी है। प्रधानमंत्री के पास बहुत पतला बहुमत है। अगर सिर्फ 10-15 सीटें भी हेरफेर से जीती गई हों—और हमारा अनुमान है कि यह संख्या 70 से 100 के बीच हो सकती है—तो आज वे प्रधानमंत्री नहीं होते।”

राहुल गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस जल्द ही ठोस सबूत पेश करेगी जिससे यह साफ हो जाएगा कि लोकसभा चुनाव में व्यापक स्तर पर धांधली हुई थी।

उन्होंने कहा, “अगले कुछ दिनों में हम आपके सामने यह दिखाएंगे कि चुनाव कैसे हेरफेर किए जा सकते हैं—और कैसे किए गए।”

गांधी ने स्वीकार किया कि पहले उनके पास सबूत नहीं थे, इसलिए वे यह आरोप पहले नहीं लगा सके। लेकिन अब उन्होंने कहा,
“आज मैं पूरे विश्वास से कह रहा हूं—मेरे पास 100 प्रतिशत सबूत है। जिन्हें भी दिखाया है, वे दंग रह गए। उन्होंने कहा—’ये सच नहीं हो सकता।’ लेकिन ये हो रहा है।”