Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

नई दिल्ली

खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को 45 दिन हो गए। उनकी हालत बेहद नाजुक स्थिति में पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक, वह पानी भी नहीं पचा पा रहे हैं। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने उनकी बिगड़ती हालत पर चिंता जताई है।

उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी 45 दिनों से आमरण अनशन पर हैं। उनकी हालत लगातार बिगड़ रही है। लेकिन भाजपा सरकार उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है। इसी हठधर्मिता ने किसान आंदोलन में 750 किसानों की जान ले ली थी। किसानों के प्रति इतनी निष्ठुरता क्यों?”

कांग्रेस नेता ने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मेरी अपील है कि कृपया अहंकार छोड़िए और तत्काल किसानों से बात करके डल्लेवाल जी का अनशन खत्म कराइए।”

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी 45 दिनों से आमरण अनशन पर हैं। उनकी हालत लगातार बिगड़ रही है। लेकिन भाजपा सरकार उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है।

उन्होंने कहा, इसी हठधर्मिता ने किसान आंदोलन में 750 किसानों की जान ले ली थी। किसानों के प्रति इतनी निष्ठुरता क्यों?

क्या है किसानों की मांग?

नवंबर 2024 को किसान नेता डल्लेवाल ने आमरण अनशन शुरू किया था। वह केंद्र सरकार से फसलों के लिए एमएसपी की मांग कर रहे हैं और इसकी कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं। किसानों का ये आंदोलन बीते 11 महीनों से खनौरी बॉर्डर पर जारी है। किसानों का कहना है कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट पर फसलों की कीमत तय हो। इसके अलावा उनका कर्ज भी माफ हो। इसके अलावा किसानों ने मांग की है, पिछले आंदोलन के दौरान जिन किसानों पर केस दर्ज किए गए थे उन्हें वापस लिए जाएं।

किसानों की कुछ और मांगे भी है जैसे हैं विद्युत संशोधन विधेयक 2020 को रद्द किया जाए, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 दोबारा लागू हो, लखीमपुर खीरी के कांड के दोषियों को सजा मिले।https://www.facebook.com/v2.5/plugins/share_button.php?app_id=404077526394492&channel=https%3A%2F%2Fstaticxx.facebook.com%2Fx%2Fconnect%2Fxd_arbiter%2F%3Fversion%3D46%23cb%3Df50928a029c5b0204%26domain%3Djanaadesh.in%26is_canvas%3Dfalse%26origin%3Dhttps%253A%252F%252Fjanaadesh.in%252Ff9666183f4ed3afe9%26relation%3Dparent.parent&container_width=0&href=https%3A%2F%2Fjanaadesh.in%2Findex.php%2F2016-01-05-17-37-09%2F78188-2025-01-09-16-51-24&layout=button_count&locale=en_US&sdk=joey&size=small&type=box_count

Click to listen highlighted text!