Last Updated on March 6, 2025 12:09 am by INDIAN AWAAZ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल उत्तराखंड का दौरा करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी AAJ उत्तराखंड का दौरा करेंगे। वे मुखवा में मां गंगा की पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे। श्री मोदी एक ट्रेक और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे और हरसिल में एक सार्वजनिक समारोह को संबोधित भी करेंगे।

उत्तराखंड सरकार ने इस वर्ष शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम शुरू किया है। हजारों श्रद्धालु पहले ही गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के शीतकालीन निवासों का दौरा कर चुके हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय अर्थव्यवस्था, पर्यटन कारोबार को बढ़ावा देना है।