Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह ग्यारह बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जयपुर में केन्द्रीय पेट्रो-कैमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान-सिपेट का उद्घाटन करेंगे। श्री मोदी राजस्थान के बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा जिले में चार चिकित्सा महाविद्यालयों की आधारशिला भी रखेंगे। इन मेडिकल कॉलेजों को जिला/रेफरल अस्पतालों से संबद्ध नए चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित की केन्द्र प्रायोजित योजना के तहत मंजूरी दी गई हैं। इसके लिए विकास की दृष्टि से पिछड़े, सुविधा वंचित और आकांक्षी जिलों को प्राथमिकता दी गई है। इस योजना के तीन चरणों के अंतर्गत पूरे देश में 157 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।

भारत सरकार ने राजस्थान सरकार के साथ मिलकर सिपेट की स्थापना की है। यह युवाओं को कुशल, तकनीकी पेशेवर बनाने के लिए शिक्षा उपलब्ध कराएगा तथा पेट्रो-कैमिकल्स और सहयोगी उद्योगों की जरूरतें पूरी करेगा।

केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

Click to listen highlighted text!