Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ चार साल के आत्म-निर्वासन के बाद आज स्वदेश लौट आए। वे अपने परिवार के कुछ सदस्यों, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और मित्रों के साथ एक चार्टर्ड विमान से दुबई से इस्लामाबाद पहुंचे।

इस सप्ताह की शुरुआत में, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने शरीफ को मंगलवार तक के लिए जमानत दे दी थी, जिससे देश लौटने पर तत्काल उनकी गिरफ्तारी की संभावना खत्म हो गई।  

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सुप्रीमो 73 वर्षीय नेता विशेष विमान ‘‘उम्मीद-ए-पाकिस्तान’’ से दुबई से इस्लामाबाद पहुंचे। उनके साथ उनके परिवार के सदस्य, पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मित्र थे। इससे पहले दुबई हवाई अड्डे पर शरीफ ने पत्रकारों से देश में वर्तमान स्थिति को लेकर चिंता जताई और उनके शब्दों में देश में हालात 2017 की तुलना में कहीं अधिक बिगड़ गए हैं, जब उच्चतम न्यायालय ने उन्हें अयोग्य घोषित किया था और बाद में भ्रष्टाचार के दो मामलों में उन्हें जवाबदेह ठहराते हुए दोषी करार दिया था।

Click to listen highlighted text!