स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि ओमीक्रोन संक्रमितों का इलाज विशेष कोविड केंद्रों में अलग से बनाए गए आइसोलेशन वॉर्ड में किया जाएगा।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि यह सुनिश्चित करना होगा कि ओमीक्रोन के मरीज अन्‍य मरीजों के सम्‍पर्क में न आ जाएं। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्‍तर पर ऐसे मामलों की निगरानी की जानी चाहिए।

राज्‍यों से यह भी कहा गया है कि ऐसे नमूनों को जीनोम अनुक्रमण प्रयोगशालाओं को भेजा जाए। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह भी सलाह दी गई है कि वे जिला स्‍तर पर निगरानी का काम करते रहें, खासकर वैसे जिलों में जहां साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर पांच प्रतिशत से अधिक है।