Last Updated on March 24, 2025 12:02 am by INDIAN AWAAZ

एनआईए ने चंडीगढ ग्रेनेड हमला मामले में 4 खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण- एनआईए ने सितम्‍बर 2024 में चंडीगढ बम हमले के मामले में आतंकवादी संगठन बब्‍बर खालसा इंटरनेशनल के चार आतंकवादियों को आरोपी बनाया है। अभिकरण ने एक अधिकारिक बयान में आज कहा कि आरोपियों में पाकिस्‍तान स्‍थित आतंकवादी हरविन्‍दर सिंह संधु उर्फ रिन्‍दा और अमरीका स्थित आतंकवादी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्‍पी पस्‍सी भी शामिल हैं। यह आरोप पत्र चंडीगढ की एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया है। सभी चार आरोपियों पर गैर-कानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम- यूएपीए, विस्‍फोटक पदार्थ अधिनियम तथा हमले में सहयोग करने और साजिश रचने की भूमिका से संबंधित विभिन्‍न धाराओं में आरोप लगाए गए हैं।

    एनआईए ने बयान में कहा है कि दो आतंकवादी रिन्‍दा और हैप्‍पी पस्‍सी इस हमले के मुख्‍य साजिशकर्ता हैं। बयान के अनुसार उन्‍होंने आतंकवादियों को भारत में साजो सामान, वित्‍त, हथियार और गोला बारूद उपलब्‍ध कराएं। इनका इस्‍तेमाल चंडीगढ बम हमले में किया गया है।

    बयान मे कहा गया है सितम्‍बर 2024 में किए गए हमले का उद्देश्‍य पंजाब पुलिस के एक सेवानिवृत अधिकारी को निशाना बनाना था। मामले की जांच चल रही है और एनआईए, आतंकवादी संगठन के अन्‍य लोगों को पकडने और भारत में इसके तंत्र को ध्‍वस्‍त करने का प्रयास कर रही है।