Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz
मन की बात कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी- संविधान हमारे लिए मार्गदर्शक, यह गर्व की बात है कि अगले वर्ष 26 जनवरी को संविधान के 75 वर्ष पूरे होंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि संविधान हमारे लिए मार्गदर्शक है और यह बड़े गर्व की बात है कि भारतीय संविधान के अगले वर्ष 26 जनवरी को 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में राष्‍ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि संविधान समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वर्ष संविधान दिवस के अवसर पर कई गतिविधियां शुरू हुई हैं जो पूरे साल भर चलती रहेंगी।

उन्‍होंने कहा कि संविधान की विरासत से नागरिकों को जोड़ने के लिए constitution75.com के नाम से एक विशेष वेबसाइट बनाई गई है। प्रधानमंत्री ने मन की बात के श्रोताओं, बच्‍चों और युवाओं से इस वेबसाइट को देखने का अनुरोध किया। लोग संविधान की प्रस्‍तावना पढ़ सकते हैं और वेबसाइट पर अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर अलग-अलग भाषाओं में संविधान को पढ़ने का अवसर भी मिलता है और संविधान से जुड़े प्रश्‍न पूछे जा सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले वर्ष 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ होने जा रहा है। उन्‍होंने इस बात का उल्‍लेख किया कि प्रयागराज में संगम तट पर जबरदस्‍त तैयारियां चल रही हैं। उन्‍होंने साझा किया कि वे कुछ दिनों पहले प्रयागराज गए थे और हेलीकॉप्‍टर से समूचे कुंभ क्षेत्र को देखा। प्रधानमंत्री ने इस बात पर गर्व व्‍यक्‍त किया कि महाकुंभ की विशेषता केवल इसकी विशालता में नहीं है बल्कि इसकी विविधता में भी है।

उन्‍होंने कहा कि इस आयोजन में लाखों संत, हजारों परंपराए और कई अखाड़ा सहित करोड़ों लोग एक साथ एकत्रित होते हैं। उन्‍होंने कहा कि इसमें कोई भेदभाव नहीं होता है और विविधता में एकता का दृश्‍य विश्‍व में कहीं ओर देखने को नहीं मिलता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कुंभ एकता का महाकुंभ भी है।

श्री मोदी ने लोगों से महाकुंभ में भाग लेकर एकता के संकल्‍प को मजबूत करने का अनुरोध किया। उन्‍होंने लोगों से समाज में विभाजन और विद्वेष की भावना को नष्‍ट करने का संकल्‍प लेने का भी आह्वान किया। महाकुंभ का संदेश, एक हो पूरा देश का नारा देते हुए उन्‍होंने गंगा के निर्बाध प्रवाह की तरह अविभाजित समाज की उम्‍मीद भी व्‍यक्‍त की।

प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि इस बार प्रयागराज में देश और विश्‍वभर के श्रद्धालु डिजिटल महाकुंभ के भी साक्षी बनेंगे। डिजिटल नेवीगेशन की मदद से लोग विभिन्‍न घाटों, मंदिरों और साधुओं के अखाड़ों तक पहुंच पाएंगे। इसी नेवीगेशन व्‍यवस्‍था से पार्किंग तक पहुंचने में भी मदद मिलेगी।

Click to listen highlighted text!