पीएसयू बैंकों ने दिलाया बढ़त, अब निगाहें यूएस-चीन व्यापार वार्ता पर

सोमवार, 9 जून 2025: भारतीय शेयर बाजारों ने सोमवार को लगातार चौथे सत्र में मजबूती दर्ज की। यह तेजी अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता से पहले वैश्विक सकारात्मक संकेतों, अमेरिका के मज़बूत रोज़गार आंकड़ों, भारत-अमेरिका व्यापार समझौतों में प्रगति और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सशक्त मौद्रिक नीतियों के कारण देखने को मिली।
सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर 82,669 को छूने के बाद 82,445.21 पर बंद हुआ, जिसमें 256.22 अंकों या 0.31% की बढ़त रही। वहीं निफ्टी50 100.15 अंक या 0.4% चढ़कर 25,103.20 के स्तर पर बंद हुआ।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जबरदस्त उछाल
ब्रॉडर मार्केट्स में भी दमदार प्रदर्शन रहा। निफ्टी मिडकैप100 में 1.13% और निफ्टी स्मॉलकैप100 में 1.57% की तेजी दर्ज की गई।
पीएसयू बैंकों की जोरदार बढ़त
सेक्टोरल फ्रंट पर रियल एस्टेट को छोड़कर सभी सेक्टर्स में बढ़त रही। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.52% चढ़ा, जिसमें बैंक ऑफ इंडिया, महाराष्ट्र बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया जैसे स्टॉक्स ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा तेल एवं गैस, प्राइवेट बैंक, आईटी, और एनर्जी सेक्टर में भी 1% से अधिक की बढ़त रही।
सेंसेक्स के बड़े शेयरों का समर्थन
सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों ने हरे निशान पर क्लोजिंग दी। प्रमुख बढ़त वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, पावरग्रिड, एनटीपीसी और टीसीएस शामिल रहे, जिनमें 3.2% तक की तेजी रही। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील और भारती एयरटेल में गिरावट दर्ज की गई।
वोलैटिलिटी में मामूली उछाल
इंडिया VIX (वोलैटिलिटी इंडेक्स) में 0.43% की हल्की बढ़त रही और यह 14.69 के स्तर पर बंद हुआ, जो दर्शाता है कि निवेशकों के बीच उम्मीदों के साथ थोड़ी सतर्कता भी बनी हुई है।
कुल मिलाकर, वैश्विक और घरेलू कारकों के संतुलन से बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ है, हालांकि आगामी वैश्विक घटनाक्रमों और केंद्रीय बैंक की नीतियों पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी।