Last Updated on January 6, 2025 12:05 am by INDIAN AWAAZ

AMN / GAYA
हरियाणा के गुरुग्राम की गैर सरकारी संस्था डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से बिहार की धार्मिक नगरी गया के मुरारपुर मुहल्ले में इस वर्ष भी 05 जनवरी 2025 को 300 निर्धन और बेसहारा लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया।
इस मौके पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता लालजी प्रसाद, वार्ड पार्षद दीपक कुमार, पूर्व पार्षद जसीम खान और सामाजिक कार्यकर्ता शाहिद खान विशेष रूप से मौजूद रहे। कंबल वितरण पिछले कई वर्षों जनवरी के पहले सप्ताह में तब किया जाता है, जब सर्दी अपने चरम पर होती है।
कंबल वितरण कार्यक्रम को लेकर डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल ट्रस्ट की सचिव गुलरुख जहीन का कहना है कि ट्रस्ट बिना किसी धार्मिक, जातीय भेदभाव के पिछले कई वर्षों से सामाजिक कार्य में लगा है। ट्रस्ट विशेष रूप से शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के क्षेत्र में काम करता है। जबकि संस्था के कोषाध्यक्ष नौशाद अख्तर हाशमी का कहना है कि समाज से हमें जो मिला उसे लौटाने का यह एक छोटा सा प्रयास है।
कार्यक्रम में मौजूद जेडीयू नेता लालजी प्रसाद ने कहा कि ट्रस्ट का यह प्रयास दरअसल , कलाम साहब द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किए गए कार्यों को जीविता रखना है।
नगर पार्षद दीपक कुमार का कहना कि कलाम साहब के नाम पर ट्रस्ट द्वारा यह प्रयास सराहनीय है। सामाजिक कार्यकर्ता शाहिद खान के अनुसार, गरीबी का कोई धर्म नहीं होता। ट्रस्ट भी बिना किसी भेदभाव के इस तरह के सामाजिक कार्य में पिछले कई वर्षों से लगा है। समाज को भी ऐसे लोगों की हौसला अफजाई करनी चाहिए ताकि ट्रस्ट के लोग सामाजिक कार्यों के लिए हमेश सक्रीय रहें।
