Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

WEB DESK

जोधपुर संभाग के पाली जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और तकरीबन 15 से 20 लोगों के घायल होने का समाचार है। यह सभी लोग ट्रैक्टर ट्रॉली पर रामदेवरा दर्शन करने जा रहे थे। सामने से आ रहे एक ट्रेलर से भिड़ंत की वजह से यह हादसा हो गया। घटना सुमेरपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज सिरोही मार्ग के बीच घटित हुई है। जानकारी के अनुसार वन वे ट्रैफिक होने के कारण रॉन्ग साइड आ रहे ट्रेलर से ट्रैक्टर ट्रॉली टकरा गई, जिससे कि उसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई। हादसे के शिकार हुए सभी गुजरात के निवासी बताए गए हैं।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार गुजरात के बनासकांठा के श्रद्धालु रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे थे जहां पाली जिले के सुमेरपुर थाना इलाके में सामने से आ रहे ट्रेलर की टक्कर होने से यह सभी लोग उछलकर दूर जा गिरे। हादसा इतना भयंकर था कि इसमें 7 लोगों की मौत हो गई। घायलों को स्थानीय लोगों और हाईवे पर जा रहे अन्य यात्रियों के मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां अभी घायलों का उपचार जारी है

Click to listen highlighted text!