Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

200 आईपीएस को स्टेट केडर अलाट हुवा जिनमे आठ मुस्लिम है।


अशफाक कायमखानी
राष्ट्रीय लोकसेवा आयोग द्वारा 2023 मे चयनित भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को आज केडर अलाटमेंट किये गये। जिसमे कुल 200 मे से आठ मुस्लिम अधिकारी है। जिनको भी स्टेट केडर अलाट हुये है। उक्त आठो अधिकारियों को बिहार, यूपी, कर्नाटक, महाराष्ट्र व मणिपुर केडर मिला है।


जानकारी अनुसार 12-वे नम्बर पर यूपी के अरफा उस्मानी को महाराष्ट्र केडर, 54-वे नम्बर पर बिहार के सयम रजा को बिहार केडर, 86-वे नम्बर पर यूपी के एमडी ताबिश हसन को बिहार केडर, 89 वे नम्बर पर जम्मू काश्मीर के गुलाम मायाद्दीन को मणिपुर केडर, 92-वे नम्बर पर यूपी के दानिश प्रभानी को मणिपुर केडर, 101 नम्बर पर कर्नाटक के एमडी आसीम मुजतबा को महाराष्ट्र केडर, 112-वे नम्बर पर यूपी के मोहम्मद आफताब आलम को यूपी केडर व 135-वे नम्बर पर बिहार के अफजल अली को पश्चिमी बंगाल केडर मिला है। इनमे दो अधिकारी Child व छ अधिकारी जनरल कोटे से है।


कुल मिलाकर यह है कि कुल 200 भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी IPS ट्रेनिंग पूरी होने पर वरियता व चोईस अनुसार राज्य केडर अलाट हुये है। जिनमे 8-मुस्लिम है। जो 4-प्रतिशत होता हैः प्रतिशत बढाने के लिये समुदाय को सोचना होगाः

Click to listen highlighted text!