AMN / NEW DELHI
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू को सफल बनाने और इस दौरान के समय को सदुपयोग करने को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश के सभी शिक्षकों और छात्रों से एक अपील की है।
जनता कर्फ्यू से पहले केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक संदेश जारी करते हुए देश के करोड़ों शिक्षक, छात्रों और अभिभावकों से कहा है कि वह पीएम नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू की अपील पर सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करें। अर्थात इस दौरान अपने घर में ही रहें और शाम 5 बजे अपने घरों की बालकनी में आकर ताली या थाली की गूंज से उन लोगों के लिए सम्मान प्रकट करें जो विषम परिस्थितियों में भी सेवा में जुटे हुए हैं।
देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए डॉक्टर, सुरक्षाकर्मी, कर्मचारी, एनजीओ आदि लगातार अपनी सेवाओं को जारी रखे हुए हैं। केन्द्रीय मंत्री ने आगे शिक्षकों छात्रों और अभिभावकों से अपील की कि पीएम नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान का पालन भी करेंगे और वह कोरोना वायरस के प्रति खुद भी जागरूक हो और औरों को भी जागरूक करें। कोरोना वायरस को लेकर की अपील पर देश के 1 करोड़ शिक्षक, 33 करोड़ विद्यार्थी जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में बड़ा योगदान देंगे। सबसे पहले छात्र इस कोरोना वायरस को अपने अध्ययन में बाधा डालने दें। इसके लिए सावधानी, सुरक्षा और सतर्कता जरूरी है। जनता कर्फ्यू के दौरान सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर में ही रहने की अपील की गयी है। इस को छात्र कुछ नया सीखने में दे सकते हैं।
छात्र जनता कर्फ्यू के दौरान कुछ डिजिटल इनीशिएटिव का लाभ अपनी ज्ञान को बढ़ाने में कर सकते हैं। डिजिटल माध्यमों से छात्र कुछ नया सीख सकते हैं। इसके लिए दीक्षा (DIKSHA) एप छात्रों के लिए बेहतर डिजिटल माध्यम हो सकता है। दीक्षा प्लैटफ़ॉर्म विद्यालय पाठ्यक्रम से सम्बंधित सीखने की रोचक सामग्री शिक्षकों,विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के लिए उपलब्ध कराता है। इस ऐप को आइओएस एवं गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा ई-पाठशाला (E-Pathshala) एप से भी छात्र ऑडियो और वीडियो सामग्री के जरिये बहुत कुछ सीख सकते हैं। इस ई-पाठशाला मोबाइल ऐप पर 1886 ऑडियो सामाग्री, 2000 वीडियो, 696 ई-पुस्तकें (ई-पब्स) और 504 फ्लिप पुस्तकें उपलब्ध हैं। कक्षा IX से XII के लिए उपलब्ध रोचक, संवर्धित ई-सामाग्री का अवसर मत गँवाइए। ई-पाठशाला एप (एंड्रॉयड, आइओएस और विंडोज) को एनसीइआरटी द्वारा डिज़ाइन और परीनियोजित किया गया है। छात्र स्वयं (SWAYAM) ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफ़ॉर्म पर विद्यालयी और उच्च शिक्षा के विभिन्न ऑनलाइन पाठ्यक्रम प्रस्तुत हैं। एनसीईआरटी ने कक्षा IX – XII के लिए विद्यालयी शिक्षा प्रणाली हेतु 12 विषयों में 28 कोर्स मॉड्यूल विकसित किए हैं। इस पोर्टल पर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में पाठ्यक्रमों को भी प्रस्तुत करता है। इन पाठ्यक्रमों को कोई भी, कहीं भी और किसी भी समय देख सकता है। सभी पाठ्यक्रम अंतःक्रियात्मक(इंटरैक्टिव) हैं और देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए हैं और किसी भी शिक्षार्थी के लिए नि:शुल्क उपलब्ध हैं। जनता कर्फ्यू के दौरान राष्ट्रीय मुक्त शैक्षिक संसाधन कोष (NROER) पोर्टल पर जाकर भी अनेक भाषाओं में रोचक और गुणवत्तापूर्ण सामग्री देख सकते हैं। NROER पोर्टल पर 14,527 फ़ाइलें हैं जिसमें 401 संकलन, 2779 दस्तावेज़, 1345 इंटरैक्टिव सामग्री, 1664 ऑडियो सामाग्री, 2,586 तस्वीरें और 6,153 वीडियो कार्यक्रम हैं। कक्षा IX – XII के तमाम विषयों के लिए स्वयं प्रभा (SWAYAM PRABHA) पोर्टल भी बेहतर डिजिटल माध्यम है। जहाँ एनसीईआरटी द्वारा मान्यता प्राप्त सामग्री का भण्डार है। SWAYAM PRABHA पोर्टल के चैनल नम्बर 31 ‘किशोर मंच’ पर कक्षा IX – XII के लिए सभी विषयों में एनसीईआरटी द्वारा मान्यता प्राप्त ई-सामग्री 24X7 प्रसारित की जाती है।
चयनित राज्यों के लिए प्रतिदिन 4 घंटे की समयावधि स्वयं प्रभा डीटीएच पर अनुमोदित की गई है जहाँ चल रहे पाठ्यक्रम के अनुरूप विद्यालयी शिक्षा की ई कक्षाएँ प्रसारित की जाएगी। जबकि समेकित शिक्षक प्रशिक्षण पोर्टल और मोबाइल ऐप (एंड्रॉयड) डाइट, डीएलएड संस्थाओं के शिक्षक और शिक्षक प्रशिक्षक सभी कोर्से-मॉड्यूल्स, वीडियो, ऑडियो एवं अन्य सामाग्री किसी भी समय, कहीं भी, नि:शुल्क ऑनलाइन देख सकते हैं। इस दौरान कुछ नया सीखने और नये कौशल विकसित करने के लिए स्वयंप्रभा (SWAYAM PRABHA) पोर्टल अच्छा माध्यम बन सकता है। इस पोर्टल के चैनल नम्बर 32, पर दी गयी सामग्री की मदद से आप घर बैठे नए कौशल अर्पित कर सकते हैं और अपनी उत्पादकता बढ़ा सकते हैं।