Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

हमें ऐसे लोगों के काम की सराहना करनी चाहिए और उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए जो सामाजिक सेवाओं में हमेशा आगे रहते हैं: डॉ. शकील अहमद

AMN / NEW DELHI

नई दिल्ली। ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के महासचिव डॉ. सैयद अहमद खान को दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मानव जागरुकता विकास समिती द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में असिस्टेंट जिला मजिस्ट्रेट एडीएम के हाथों राजधानी रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार मिलने पर तिब्बी कांग्रेस दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. शकील अहमद ने डॉ. सैयद अहमद खान को तहे दिल से बधाई दी और कहा कि जब आप जीवन के कीमती समय में से कुछ समय लोगों और समाज की भलाई के लिए निकालते है तो समाज में सुधार होता है। इसलिए हमें ऐसे लोगों के कार्यों की सराहना करनी चाहिए और उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए जो सामाजिक सेवाओं में हमेशा पेश पेश रहते हैं। डॉ. शकील अहमद ने सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. मुश्ताक अंसारी को भी बधाई दी।

Click to listen highlighted text!