Last Updated on January 5, 2025 10:36 pm by INDIAN AWAAZ

नई दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी जारी है। पहाड़ों पर जारी बर्फबारी के बीच मैदानी इलाकों में पारा लुढ़क गया है। सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहा हैं। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में घने कोहरे का असर ट्रोनों के संचालन और उड़ानों पर पड़ा है। घने कोहरे के कारण दिल्ली से रवाना होने वाली ज्यादातर ट्रेनें देरी से चल रही हैं। जानकारी के अनुसार, महाबोधि एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति, गोमती एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस समेत 41 गाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया।
घने कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के मुताबिक, कोहरे की वजह से 507 उड़ानें प्रभावित हुईं। इसके अलावा खराब मौसम की वजह से 15 उड़ानों को रद्द तक करना पड़ा है।

डायल DIAL ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, घने कोहरे की वजह से हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ है। यात्रियों से अपील है कि वह संबंधित एयरलाइन अपनी फ्लाइट्स के बारे में संपर्क करें। किसी भी तरह की असुविधा के लिए खेद है।
इंडिगो ने देर रात एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि “#6ETravelAdvisory: विजिबिलिटी कम होने के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर प्रस्थान और आगमन फिलहाल रोक दिया गया है। एयरलाइन ने यह भी कहा कि परिचालन फिर से शुरू होने के बाद भी हवाई क्षेत्र में भीड़ भाड़ की वजह से उड़ानों में देरी हो सकती है।
एयर इंडिया ने कहा कि घने कोहरे की वजह से खराब विजिबिलिटी के कारण दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में उड़ानें प्रभावित हो रही हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, आज राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है जो 3 जनवरी के मुकाबले थोड़ा ज्यादा है। आने वाले दिनों में दिल्ली में ठंड और बढ़ सकती है। जनवरी में भयंकर शीतलहर चलने की संभावना है। आने वाले दिनों में राजधानी में हल्की बारिश भी हो सकती है।
