Last Updated on September 15, 2025 11:53 pm by INDIAN AWAAZ

इंद्र वशिष्ठ
दिल्ली पुलिस के द्वारका जिले की पुलिस ने गोलीबारी और जबरन वसूली करने वाले कुख्यात बदमाशों के गिरोहों की रीढ़ पर प्रहार करने के लिए जबरदस्त अभियान चलाया है।
25ठिकानों पर छापे –
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह की देखरेख में सोमवार तड़के पुलिस की 25 टीमों ने बदमाशों और उनके सहयोगियों के 25 ठिकानों पर छापे मारे। 380 पुलिसकर्मियों ने दिल्ली में 19 और हरियाणा में 6 स्थानों पर छापे मारे।
बरामदगी-
8 पिस्तौल, 29 कारतूस, तीन मैगज़ीन, एक बुलेट प्रूफ फॉर्च्यूनर,14 महंगी घड़ियाँ, लैपटॉप, आईपैड, नकदी गिनने की मशीन,
वॉकी-टॉकी सेट और एक ऑडी कार के अलावा विदेश में मौजूद गिरोह सरगना कपिल सांगवान उर्फ नंदू के फाइनेंसर मोनू ढींगरा के घर से 34.75 लाख रुपये की नकदी और लगभग 50 लाख रुपये के सोने के आभूषण बरामद किए गए।
6गिरफ्तार, 26 हिरासत में-
इस दौरान 26 लोगों को हिरासत में लिया गया। 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हिरासत में लिए गए और गिरफ्तार किए गए व्यक्ति/आरोपी कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग और विक्की टक्कर गिरोह से संबंधित हैं।
पुलिस ने पवन उर्फ प्रिंस निवासी बहादुर गढ़, प्रशांत पुत्र निवासी नजफगढ़, अंकित ढींगरा उर्फ नोनी निवासी सुल्तानपुरी (तीनों कपिल सांगवान उर्फ नंदू गिरोह के ), हिमांशु उर्फ मच्छी निवासी डाबड़ी, राहुल दिवाकर उर्फ मनप्रीत निवासी डाबड़ी (दोनों टक्कर गिरोह) और नजफगढ़ थाने के बीसी परवीन उर्फ डॉक्टर को गिरफ्तार किया है।
ये बदमाश, गोलीबारी, जबरन वसूली, हत्या की कोशिश, लूट/ डकैती और कार चोरी जैसे अपराधों में शामिल हैं।
विदेशों से गिरोह चलाने वाले बदमाशों से संबंध का पता लगाने के लिए मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी कब्जे में लिए गए हैं।
