Last Updated on March 14, 2020 2:34 pm by INDIAN AWAAZ

WEB DESK
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए ऐहतियाती उपाय के तौर पर इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल का 13वां संस्करण 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है।
इसकी शुरुआत 29 मार्च से होने वाली थी। केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों के परामर्श को देखते हुए, बीसीसीआई ने आईपीएल टूर्नामेंट स्थगित करने का निर्णय लिया। बोर्ड ने एक बयान में कहा कि क्रिकेट बोर्ड खेल प्रशंसकों और आईपीएल से जुड़े सभी लोगों के स्वास्थ्य के प्रति सजग है।
कल आईपीएल ने सभी आठ फ्रेंचाइजियों को सूचना भेजी कि इस मामले पर अतिरिक्त जानकारी देने के लिए आज मुंबई में इनके मालिकों के साथ व्यक्तिगत रूप से बैठक होगी।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ और कोलकाता में खेले जाने वाले दो एकदिवसीय अंतर्राष्टीय मैच भी कोविड-19 के खतरे के कारण स्थगित कर दिए गए हैं।
