Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 223 हुई, 6700 लोग निगरानी में रखे गए

कनिका कपूर के साथ पार्टी में थे वसुंधरा राजे समेत ये नेता, सभी ने खुद को किया आइसोलेट

जानलेवा कोरोना वायरस का दुनियाभर में आतंक बढ़ता ही जा रहा है. कुल मामले ढाई लाख के करीब पहुंच चुके हैं. वहीं, मौत का आंकड़ा दस हजार के पार हो चुका है. इटली में तो चीन से भी ज्यादा जानें जा चुकी हैं. इटली में 427 और लोगों की मौत के साथ इस विषाणु से मरने वालों की कुल संख्या 3405 तक पहुंच गई है. चीन में 3245 लोगों की मौत हुई है. जानें दुनिया के बड़े देशों का हाल. दुनिया में होने वाली कुल मौतों में से करीब 33 प्रतिशत (एक तिहाई) इटली में हुई हैं.

अमेरिका में नहीं रुक रहा मौतों का सिलसिला

अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस जानलेवा बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या 200 का आंकड़ा पार गई और कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 14,000 को पार कर गया है. स्वास्थ्य देखभाल अधिकारियों और नेताओं ने तेजी से फैल रहे इस संक्रामक रोग को काबू में करने के प्रयास तेज कर दिए हैं. 14 हजार 339 और 217 मौतों के साथ अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित छठा देश बन गया है.

बाकी देशों का हाल?

चीन में संक्रमण के मामले 81,193 और 3,248 मौत, इटली में 41,035 संक्रमित और 3,405 मौत, ईरान में 18,407 संक्रमित और 1,284 मौत, स्पेन में 18,077 संक्रमित और 831 मौत, जर्मनी में 15,320 संक्रमित और 44 मौत और फ्रांस में 10,995 संक्रमित और 372 मौत हुई.

कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने अपनी सीमाएं बंद कर दी हैं और बाहर से आने वालों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. चीन के वुहान शहर में करीब तीन महीने पहले कोरोना वायरस का पहला मामला आने के बाद बृहस्पतिवार को पहली बार ऐसा हुआ है जब देश में संक्रमण का एक भी घरेलू मामला सामने नहीं आया. लेकिन दुनिया के बाकी हिस्सों में यह महामारी बेहद तेजी से फैलते हुए लोगों की जान ले रही है.

SITUATION IN INDIA

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. अब तक इस वायरस ने कई हजार बेगुनाहों की जान ले ली है. दुनियाभर में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 10 हजार से अधिक हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में अब तक चार मौतें हुई हैं और सभी चार की उम्र 64 साल से ऊपर हैं.

NEW DELHI

कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. अब तक इस वायरस से 223 लोग संक्रमित हुए हैं और अब भी 67,00 लोगों पर निगरानी रखी जा रही है. 223 में से चार लोगों की मौत हुई है और सभी चार की उम्र 64 साल से ऊपर है. वहीं 23 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं और घर लौट चुके हैं. 223 लोगों में विदेशी मूल के 32 नागरिक हैं.

दुनिया के देशों की बात करें तो दो लाख से अधिक लोग कोराना वायरस से संक्रमित हैं. न्यूज़ एजेंसी एएफपी के आंकड़े के मुताबिक, कोरोना वायरस के संक्रमण से अबतक दुनियाभर में 10,000 लोगों की मौत हुई है.

आज स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस अति संक्रामक है, विकसित देशों सहित 160 देश इससे प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि COVID-19 से निपटने में आपसी दूरी बनाए रखना प्राथमिक बचाव है. किसी प्रकार के सवाल के लिए टोल-फ्री नंबर 1075 पर कॉल करें, हम बचाव/रोकथाम पर काम कर रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है, एक दिन का सहयोग संक्रमण प्रसार के चेन को रोकने में मदद करेगा. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या महाराष्ट्र में सबसे अधिक है. यहां 49 लोग संक्रमित पाए गए हैं. केरल में 26, कर्नाटक में 15, दिल्ली में 16 और उत्तर प्रदेश में 22 मामले सामने आए हैं. अब तक 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं.

Click to listen highlighted text!