Last Updated on January 12, 2025 9:39 pm by INDIAN AWAAZ

नई दिल्ली
कांग्रेस 27 जनवरी को मध्य प्रदेश में बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की जन्मस्थली महू से अपना राष्ट्रव्यापी ‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’ अभियान शुरू करेगी। पार्टी के महासचिव जितेंद्र सिंह ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अमित शाह के इस्तीफे तक यह अभियान रहेगा जारी
उन्होंने कहा कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक केंद्रीय मंत्री अमित शाह बाबा साहब आंबेडकर का अपमान करने के लिए माफी नहीं मांग लेते और नरेन्द्र मोदी सरकार से इस्तीफा नहीं दे देते।
जितेंद्र सिंह ने कहा, ” कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, हमारी पार्टी के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता इस पवित्र भूमि पर अभियान में हिस्सा लेंगे।”
मध्यप्रदेश-असम के प्रभारी महासचिव सिंह ने कहा कि बीजेपी संसद और विधानसभाओं में अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करती है, संविधान का पालन नहीं करती है, क्योंकि वे उसमें विश्वास नहीं करते हैं।
उन्होंने दावा किया कि हिटलरशाही बीजेपी शासन में पूरे देश में अनुसूचित जातियों, जनजातियों, अन्य पिछड़ा वर्गों और दलितों के खिलाफ अत्याचार बढ़ गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों के अधिकारों और संविधान को बचाने के लिए लड़ रही है।
