Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 12वीं रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है. इसके साथ ही बिहार बोर्ड 12वीं के 13 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है.

Bihar Board Inter Result 2025: इस साल भी बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में बेटियों का जलवा कायम है. इस बात की उम्मीद पहले से की भी जा रही थी.

 बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 interresult2025.com और https://results.biharboardonline.com/ interbiharboard.com पर चेक कर सकते हैं. इस साल भी बेटियों ने टॉप किया है.

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 जारी होते ही वेबसाइट क्रैश हो गई है. अब स्टूडेंट्स ऑल्टरनेटिव वेबसाइट्स और एसएमएस के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में तीनों स्ट्रीम्स में छात्राओं ने टॉप किया है. बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 ऑफिशियल वेबसाइट्स interresult2025.com और interbiharboard.com पर अपलोड किया गया है.

बिहार बोर्ड पिछले कई सालों से रिजल्ट सबसे पहले जारी करने का रिकॉर्ड बना रहा है. इस बार भी अन्य बोर्ड की तुलना में न सिर्फ बिहार बोर्ड परीक्षा सबसे पहले हुई, बल्कि इसी का रिजल्ट भी सबसे पहले घोषित हो रहा है. बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रैक्टिकल, दोनों में 33 प्रतिशत मार्क्स हासिल करना जरूरी है. इससे कम मार्क्स होने पर स्टूडेंट को फेल माना जाएगा. फिर कंपार्टमेंट परीक्षा देकर रिजल्ट सुधार सकते हैं.

बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स टॉपर लिस्ट, टॉप 3 2025

  1. अंकिता कुमारी- राजकीयकृत बीएन उच्च विद्यालय, वैशाली- 473 अंक, 94.6%
  2. शाकिब शाह- +2 उच्च विद्यालय, बक्सर- 473 अंक, 94.6%
  3. अनुष्का कुमारी- आरएनएस इंटर कॉलेज, मुजफ्फरपुर- 471 अंक, 94.2%
  4. रुकैया फातिमा- बीएन हाई स्कूल, बेगूसराय- 471 अंक, 94.2%
  5. आरती कुमारी- गांधी स्मारक सीनियर सेकंडरी +2 स्कूल, सारण- 470, 94%
  6. सानिया कुमारी- उच्च माध्यमिक विद्यालय, सोनपुर- 470, 94%
  7. अंकित कुमार- +2 ज्ञान भारती हाई स्कूल, गया- 470, 94%

BSEB Inter Result 2025: टॉपर प्राइज
बिहार बोर्ड इंटर टॉपर को इनाम में क्या-क्या मिलेगा-
1st रैंक को 2 लाख रुपये प्राइज
2nd रैंक को 1.5 लाख रुपये प्राइज
3rd रैंक को 50,000 रुपये
4th और 5th रैंक के बच्चों को 30-30 हजार रुपये
सभी को लैपटॉप और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा

बिहार इंटर की परीक्षा में कुल 12 लाख 80 हजार 211 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 11 लाख 7 हजार 330 पास हुए हैं। साइंस में पश्चिमी चंपारण की प्रिया जायसवाल ने 484 अंक के साथ टॉप किया है। कॉमर्स में हाजीपुर की रौशनी 475 मार्क्स के साथ टॉपर बनी हैं। आर्ट्स में वैशाली की अंकिता कुमारी और बक्सर के शाकिब साह ने पहला स्थान हासिल किया है।

शिक्षा मंत्री ने की CM नीतीश कुमार की योजनाओं की तारीफ
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा, ‘देश में सबसे पहले बिहार बोर्ड ने जारी किया इंटर का रिजल्ट। कई नई तकनीकों के कारण रिजल्ट जल्दी जारी हो पाया। गर्ल्स स्टूडेंट्स टॉप कर रही हैं।सीएम नीतीश कुमार के योजनाओं का लाभ स्टूडेंट्स को मिल रहा है।’

Click to listen highlighted text!