Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

WEB DESK

अरुणाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी भूस्खलन होने की खबर है। इसकी वजह चीन से लगने वाली सीमा से सटे इलाके जिसमें दिबांग घाटी के इलाके भी शामिल हैं, से संपर्क टूट गया है। एक अधिकारी के अनुसार संबंधित इलाके में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। इस वजह से ही कई जगह पर भूस्खलन की घटनाएं हुई है।भूस्खलन की जह से राष्ट्रीय राजमार्ग -33 भी प्रभावित हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग -33 पर हुनली और अनिनी के बीच भी भारी भूस्खलन होने की खबर है।

राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) ने राजमार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से मरम्मत के काम में खासी दिक्कतों का सामने करना पड़ रहा है।

आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-33 का स्थानीय लोगों के साथ-साथ सेना के लिए काफी महत्व है। भारी भूस्खलन को देखते हुए राज्य सरकार ने इलाके में आने वाले लोगों के लिए एक ट्रैवल एडवाइजरी भी जारी की है।

प्रशासन के अनुसार स्थिति को सामान्य होने में कम से कम तीन दिन का समय लगेगा।

Click to listen highlighted text!