@AmitShah
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल का शुभारंभ किया। यह पोर्टल सहारा समूह के 10 करोड से अधिक जमाकर्ताओं के लिए अपने पैसे वापस लेने में मददगार होगा।
इस पोर्टल के शुभारंभ के बाद अमित शाह ने कहा कि सहारा समूह के चार सहकारी समितियों में फंसे जमाकर्ताओं के पैसे वापस लेने की प्रक्रिया सहारा रिफंड पोर्टल के उद्घाटन के पश्चात शुरू हो गई है।
शुरूआती चरण में जमाकर्ताओं को रिफंड पोर्टल पांच हजार करोड़ रुपये लौटाएगा। पहले चरण में प्रत्येक जमाकर्ता सिर्फ 10 हजार रुपये प्राप्त कर सकेगा। धन वापसी की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
गृहमंत्री ने बताया कि चार करोड़ जमाकर्ता अब 10 हजार रुपये तक प्राप्त कर सकेंगे।
श्री अमित शाह ने कहा कि इस पहल के सफल होने के बाद सहारा समूह के सहकारी समितियों में जिन जमाकर्ताओं के अधिक धन फंसे हैं उन्हें लौटाने का निर्णय लिया जाएगा।
