AMN

केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अगले तीन वर्ष के दौरान पंचायत स्तर पर दो लाख तक सहकारी समितियां गठित करने के निर्णय से देश में सहकारिता को तीन गुणा करने में मदद मिलेगी और इससे किसानों को लाभ होगा। केन्द्रीय मंत्री ने बैंगलूरू में आज सहकारिता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह सहकारी समितियों की भूमिका बहुआयामी होगी। ये सहकारी समितियां दुग्ध वितरण, भंडारण, मछली पालन जल और गैस आपूर्ति से जुड़ी होंगी।

सहकारिता मंत्रालय की गतिविधियों का उल्लेख करते हुए श्री शाह ने कहा कि सहकारिता समितियों के उत्पादों के निर्यात के लिए बहु राज्य सहकारी संगठन की स्थापना होगी। यह संगठन बीज उत्पादन और निर्यात पर भी ध्यान केन्द्रित करेगा। इस क्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुरूप मानव संसाधन को प्रशिक्षित करने के लिए एक सहकारी विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। सभी सहकारी समितियों का डाटाबेस और नई सहकारी नीति बनाई गई है।