Last Updated on November 21, 2022 11:25 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल वर्चुअल माध्यम से लगभग 71 हजार नव-नियुक्त लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर इन कर्मियों को सम्बोधित भी करेंगे। नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्रों की प्रतियां देशभर के 45 स्थानों पर सौंपी जायेंगी। रोजगार सृजन को मुख्य प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह रोजगार मेला महत्वपूर्ण कदम है। इस वर्ष अक्टूबर में रोजगार मेले के तहत नव-नियुक्त 75 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये थे।
प्रधानमंत्री कर्मयोगी प्रारम्भ मॉडयूल की भी शुरूआत करेंगे। यह विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्त कर्मियों के लिए ऑनलाइन आरम्भिक पाठ्यक्रम है। इसमें सरकारी सेवकों के लिए आचार-संहिता , कार्यस्थल पर नैतिकता, सत्यनिष्ठा और मानव संसाधन नीतियां शामिल हैं। इन कर्मियों को अपने ज्ञान, कौशल और दक्षता को बढ़ाने के लिए अन्य पाठ्यक्रम करने का भी अवसर मिलेगा। इसके लिए वेबसाइट है- igotkarmayogi.gov.in
