AMN
देश में अब तक एक अरब 17 करोड़ 63 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 71 लाख 92 हजार से अधिक टीके लगाए गए। मंत्रालय ने बताया कि कल 12 हजार 202 कोविड रोगी संक्रमण मुक्‍त हुए। इस समय देश में स्‍वस्‍थ होने की दर 98 दशमलव तीन-दो प्रतिशत है। अब तक तीन करोड़ 39 लाख से अधिक लोग संक्रमण से मुक्‍त हो चुके हैं।

कल सात हजार 579 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इस समय लगभग एक लाख 13 हजार लोगों का उपचार चल रहा है। उपचार करा रहे लोगों का प्रतिशत कुल संक्रमित रो‍गियों के अनुपात में शून्‍य दशमलव तीन-तीन प्रतिशत है। यह पिछले वर्ष मार्च के बाद से सबसे कम संख्‍या है।
मंत्रालय ने बताया कि पूरे देश में परीक्षण क्षमता बढ़ाई जा रही है। अब तक 63 करोड़ 34 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है।