AMN

गोवा की पूर्व राज्‍यपाल और वरिष्‍ठ भाजपा नेता मृदुला सिन्‍हा का आज दिल्‍ली के अस्‍पताल में निधन हो गया। वे 77 वर्ष की थीं। उनका जन्‍म बिहार के छपरा जिले के एक गांव में 27 नवम्‍बर 1942 को हुआ था। वे गोवा की पहली महिला राज्‍यपाल थीं

मृदुला सिन्‍हा हिन्‍दी की प्रसिद्ध लेखिका थीं। उन्‍होंने भारतीय जनता पार्टी की महिला शाखा के अध्‍यक्ष के रूप में तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय में केन्‍द्रीय समाज कल्‍याण बोर्ड की अध्‍यक्ष के रूप में भी काम किया था।

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने मृदुला सिन्हा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गोवा की पूर्व राज्‍यपाल मृदुला सिन्‍हा के निधन पर दुख व्‍यक्‍त किया है। एक ट्वीट में राष्‍ट्रपति ने कहा कि मृदुला सिन्‍हा एक उत्‍कृष्‍ट लेखिका और अध्‍यापिका थीं, उन्‍होंने देश, विशेषकर बिहार की स्‍थानीय परम्‍पराओं और सांस्‍कृतिक जीवन का गहराई से अनुभव किया था। राष्‍ट्रपति ने उनके परिजनों और सहयोगियों के प्रति गहरी संवेदना व्‍यक्‍त की है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गोवा की पूर्व राज्‍यपाल मृदुला सिन्‍हा के निधन पर गहरा दुख व्‍यक्‍त किया एक ट्वीट में श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि जनसेवा के लिए किए गए प्रयासों के लिए उन्‍हें हमेशा याद किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि मृदुला सिन्‍हा एक प्रखर लेखिका थीं और उन्‍होंने साहित्‍य और संस्‍कृति के क्षेत्र में विशिष्‍ट योगदान दिया है।

गृहमंत्री अमित शाह ने भी गोवा की पूर्व राज्‍यपाल और वरिष्‍ठ भाजपा नेता मृदुला सिन्‍हा के निधन पर दुख व्‍यक्‍त किया है। एक ट्वीट में श्री शाह ने कहा कि मृदुला सिन्‍हा ने जीवनभर राष्‍ट्र, समाज और संगठन के लिए काम किया। श्री शाह ने कहा कि वे एक सफल लेखिका थीं, जिन्‍हें उनकी रचनाओं के लिए याद किया जाएगा। गृहमंत्री ने उनके परिजनों प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की है।