AMN

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी सोमवार को ग्रैंड चैलेंजेस की वार्षिक बैठक के उद्घाटन सत्र में मुख्य भाषण देंगे। यह संस्‍था स्‍वास्‍थ्‍य और विकास के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही है। तीन दिन तक चलने वाली इस वर्चुअल बैठक में विश्‍व के कई प्रतिष्ठित नेता, वैज्ञानिक और अनुसंधानकर्ता भाग लेंगे। इसमें मुख्‍य रूप से कोविड से उत्‍पन्‍न चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी। 40 देशों के करीब एक हजार छह सौ प्रतिनिधियों के इसमें भाग लेने की उम्‍मीद है।

ग्रैंड चैलेंजेस की इस वर्ष होने वाली बैठक का आयोजन विज्ञान और प्रोद्योगिकी मंत्रालय ने बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशेन के साथ मिलकर किया है। स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन भी इसे सम्‍बोधित करेंगे।