AMN

देश में पिछले एक महीने में कोविड-19 महामारी में गुणात्‍मक वृद्धि नहीं देखी गई। संक्रमण के फैलाव में कुल मिलाकर सामान्‍य और स्‍थि‍र रूप से वृद्धि हुई। विशेष स्‍तर पर केन्‍द्र की रणनीतियों से वायरस को नियंत्रित करने में मदद मिली है। अधिकार प्राप्‍त समूह के अध्‍यक्ष ने आज नई दिल्‍ली में संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

यह समूह अस्‍पतालों, आइसोलेशन और क्‍वारंटीन केन्‍द्रों, रोग की निगरानी, जांच और महत्‍वपूर्ण देखभाल संबंधी प्रशिक्षण के क्षेत्र में समन्‍वय कर रहा है। अध्‍यक्ष ने बताया कि लॉकडाउन से नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की कड़ी को तोड़ने, महामारी के फैलाव को कम करने और कोविड-19 रोगियों की संख्‍या दोगुनी होने की अवधि बढ़ाने में मदद मिली है। उन्‍होंने कहा कि पिछले एक महीने में सरकार ने जांच सुविधाएं बढ़ाई हैं और पांच लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई। हालांकि यह पर्याप्‍त नहीं है इसलिए देश में जांच का दायरा और बढ़ाने की आवश्‍यकता है। उन्‍होंने कहा कि पिछले महीने से समर्पित अस्‍पतालों की संख्‍या में साढ़े तीन गुणा और आइसोलेशन बिस्‍तरों की संख्‍या में तीन दशमलव छह गुणा वृद्धि हुई है। अध्‍यक्ष ने कहा कि सरकार देश में मृत्‍यु दर को कम रखने के लिए जांच और उपचार के सिद्धांत पर कार्य कर रही है।