Last Updated on July 29, 2025 11:04 am by INDIAN AWAAZ
AMN झारखंड में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार कांवड़ियों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा देवघर-हंसडीहा मार्ग पर मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास हुआ, जब कांवड़ियों से भरी एक बस और एक ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई।
घटना के समय सभी कांवड़िए सावन के पवित्र महीने में बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर में जल चढ़ाने के लिए देवघर जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी घायलों को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चिकित्सकों के अनुसार घायलों की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है और मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और मृतकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। इस भीषण हादसे ने श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को गहरा आघात पहुंचाया है।
Ask ChatGPT
