Last Updated on October 26, 2023 11:58 pm by INDIAN AWAAZ

AMN/ WEB DESK

केंद्र सरकार, 15 नवम्‍बर से राष्ट्रव्यापी जनसंपर्क और जागरुकता अभियान ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ शुरू करने वाली है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ‘बिरसा मुंडा जयंतीः जनजाति गौरव दिवस’ के अवसर पर इसकी शुरुआत करेंगे।

सूचना और प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्र के अनुसार झारखंड के खूंटी जिले से इसकी शुरुआत होगी, जिसमें 22 नवंबर 2023 से 25 जनवरी 2024 तक देशभर के शेष जिलों को कवर किया जाएगा। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में आगामी विधानसभा चुनावों के कारण इन राज्यों में बाद में यह यात्रा शुरू की जाएगी।

हमारे संवाददाता ने बताया है कि 2047 तक देश के एक विकसित देश का लक्ष्य प्राप्‍त करने के मद्देनजर लोगों में जागरुकता फैलाने और विकासात्मक तथा कल्याणकारी योजनाओं में जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की ये योजना बनाई गई है। यात्रा के दौरान, जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जन-धन योजना, पीएम आवास योजना, पीएम प्रणाम योजना और यूरिया सब्सिडी योजना सहित 20 योजनाओं की प्रमुख विशेषताओं का प्रदर्शन किया जाएगा।