AMN
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि नर्सिंग अधिकारी भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा-एन.ओर.आर.सी.ई.टी. जो पहले वर्ष में एक बार आयोजित की जाती थी, अब दो बार आयोजित की जाएगी। इस पहल से समय पर भर्ती और निर्बाध रोगी देखभाल सेवाएँ सुनिश्चित होंगी।
यह नीतिगत बदलाव एम्स और मंत्रालय की रणनीतिक योजना के अनुरूप किया गया है। एन.ओर.आर.सी.ई.टी.-2025 का आयोजन एम्स नई दिल्ली द्वारा सभी एम्स सहित प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत स्थापित नए एम्स और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले अन्य केंद्रीय सरकारी अस्पताल के लिए किया गया था।