Last Updated on April 3, 2024 1:14 am by INDIAN AWAAZ

AMN / NEW DELHI

विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने कहा है कि सीमा पर तनाव की स्थिति में पाकिस्तान के साथ व्यापार की कोई संभावना नहीं है। सूरत में कल दक्षिणी गुजरात वाणिज्‍य और उद्योग मंडल के समारोह में डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावे को खारिज करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्‍न अंग है और हमेशा रहेगा। नाम बदलने से तथ्य नहीं बदल जाते। डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि चीन को आर्थिक मोर्चे पर मात देने के लिए भारत को विनिर्माण पर ध्यान केंद्रित करना होगा।