Last Updated on June 16, 2025 11:00 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे राजनीतिक हितों से परे हैं। भारत के ऑपरेशन सिंदूर का उल्‍लेख करते हुए आज उन्होंने कहा कि इस मिशन ने अपनी सफलता और संयम के लिए वैश्विक मान्यता प्राप्‍त की है। श्री धनखड ने वैश्विक मंच पर भारत की स्थिति को स्पष्ट करने में विभिन्न राजनीतिक दलों की एकजुटता की सराहना की और कहा कि देश को राष्ट्रीय सुरक्षा और विकास के लिए इस भारत की जरूरत है। श्री धनखड़ पुद्दुचेरी के जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च द्वारा राष्ट्र निर्माण में पर्यावरणीय स्थिरता विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने सरकार की उपलब्धियों पर कहा कि तेज आर्थिक और बुनियादी ढांचे के विकास तथा व्यापक डिजिटलीकरण ने नागरिकों खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन को बदल दिया है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। श्री धनखड़ ने लोगों से प्राकृतिक संसाधनों के अंधाधुंध दोहन से बचने का आग्रह किया। उन्होंने विद्यार्थियों से भारत को चिकित्सा अनुसंधान और उपकरणों के निर्माण के लिए वैश्विक केंद्र बनाने में योगदान देने का आह्वान किया।