
AMN
केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज कहा कि राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-एक पर अंतर्देशीय जलमार्ग परिवहन को बढ़ावा देने तथा मालवाहक जहाज, नदी परिभ्रमण एवं यात्री नौका सुविधा को सुगम बनाने के लिए एक विशेष कार्य बल का गठन किया जाएगा।
श्री सोनोवाल पटना में राष्ट्रीय जलमार्गों पर कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे, जिसमें बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे हितधारक राज्य शामिल थे। उन्होंने कहा कि एक माह के अंदर कार्य बल का गठन कर दिया जाएगा। श्री सोनोवाल ने कहा कि गंगा नदी पर यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए जल मेट्रो की शुरुआत की जाएगी। श्री सोनोवाल ने कहा कि पटना को नदी परिभ्रमण केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा तथा जहाजों की मरम्मत की सुविधाओं की संख्या बढ़ाई जाएगी। कार्यशाला में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधियों के अलावा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, उपमुख्यमंत्री और मालवाहक एवं परिभ्रमण व्यवसाय के प्रतिनिधि शामिल हुए।