Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN / NEW DELHI

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस की ओर से विशाल निशुल्क यूनानी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । दिल्ली विश्वविद्यालय के विजिटिंग प्रोफेसर डॉ अब्दुल हक ने शिविर का उदघाटन किया। सदर दवाखाना, देहलवी (मोहसिन),आई डी एच मथुरा, ए एण्ड एस फार्मेसी आदि ने मुफ्त में दवाएं वितरित की जबकि भारत सरकार के पूर्व यूनानी सलाहकार डॉ मो शमून, डॉ मो अरशद गयास,डा हकीमुल्ला, डा शहनाज परवीन, डा जकीउद्दीन, हकीम मुरतजा देहलवी, हकीम अताउर्रहमान अजमली, हकीम मो इसराफील लुधयानवी, हकीम एजाज अहमद एजाजी आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं और मरीजों की जाँच किया ।

इस अवसर पर मौलाना एम रिजवान क़ासमी,मौलाना मो मखदूम हुसैनी, मौलाना मुहीबुल्ला आजाद, शमसुद्दी खा, अमीर हसन,मो सुहैल मनसूरी आदि ने शिविर को कामयाब बनाने मे योगदान दिया ।अब्दुल वहाब आदिल की निगरानी में शुगर के मरीजों की जाँच की गईं ।भारी संख्या में मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया ।शिविर के आयोजक डॉ सय्यद अहमद खा ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया ।विशेष रूप से डॉ डी आर सिंह, डॉ अहसन एजाज,डा इरशाद खान और मीडिया सहयोगी दल के सदस्य अब्दुर्मोरशीद ,मो गुलज़ार, अब्दुल बारी मसूद,शाहिद रहमान, मो नौशाद प्रोफेसर अब्दुल हक ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह शिविर जनहित में अत्यंत उपयोगी है इसलिए इसका आयोजन होते रहना चाहिए इससे जनता में जागरूकता पैदा होती है ।

Click to listen highlighted text!