Last Updated on July 21, 2023 6:24 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
प्राथमिक कृषि ऋण समितियां आज से देश भर में सार्वजनिक सेवा केंद्रों से दी जा रही सेवाएं प्रदान करेंगी। यह जानकारी केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में इन सेवाओं का औपचारिक उद्घाटन करते हुए दी। इस कदम के तहत प्राथमिक कृषि ऋण समितियां बैंकिंग, बीमा, आधार पंजीकरण, स्वास्थ्य सेवा, विधि सेवा, प्रधानमंत्री कल्याण योजनाओं जैसी तीन सौ से अधिक सेवाओं का संचालन करेंगी। देशभर में 13 करोड़ किसानों सहित ग्रामीण नागरिकों को इन सेवाओं का लाभ पहुंचेगा।
प्राथमिक कृषि ऋण समितियों के जरिए सार्वजनिक सेवा केंद्रों की सेवाओं के वितरण के बारे में राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन करते हुए श्री अमित शाह ने कहा कि मौजूदा एक लाख समितियों में से 17 हजार प्राथमिक कृषि ऋण समितियां पहले से ये सेवाएं प्रदान कर रही हैं।
