Last Updated on March 8, 2023 6:14 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्‍ली के आबकारी नीति घोटाला मामले में भारत राष्‍ट्र समिति की नेता के. कविता को कल पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा है। सुश्री कविता तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्‍ली के आबकारी नीति घोटाला मामले में हैदराबाद के कारोबारी अरूण रामचंद्रण पिल्‍लई को अनियमितताओं और भ्रष्‍टाचार के आरोप में कल गिरफ्तार किया था। समझा जाता है कि पिल्‍लई एक कंपनी में सुश्री कविता के लिए काम करता था।